गाजीपुर: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भदौरा स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर मिला महिला का क्षत विक्षत शव गाजीपुर।पटना-पं दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के जीआरपी दिलदारनगर क्षेत्राधिकार के भदौरा स्टेशन के पास शुक्रवार को अप होम सिग्नल के भीतर किमी सं 689/1 के पास अप रेल ट्रैक पर एक महिला का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्टेशन मास्टर दिलदारनगर द्वारा मेमो देकर जीआरपी को सूचना दी गई तो मौके पर हमराही संग पहुंचे जीआरपी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो उसके पास से बरामद आधार कार्ड के आधार पर मृतका की पहचान रेवतीपुर थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव के सरोजा देवी पत्नी अभिमन्यु राम के रूप में होने पर जीआरपी प्रभारी उपनिरीक्षक द्वारा रेवतीपुर थाने से संपर्क कर सूचना परिजनों को दी गई तो परिजन जीआरपी चौकी पहुंच उसकी पहचान सरोजा देवी पत्नी अभिमन्यु राम के रूप में किये।जीआरपी द्वारा परिजनों की उपस्थिति में कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।इस संबंध में जीआरपी के प्रभारी उपनिरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि महिला की मौत किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से होना प्रतीत हो रहा है।