गाजीपुर: सैदपुर विधायक के चचेरे भाई की हत्या का तीसरा आरोपित गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर थाना क्षेत्र के डिहिया गांव निवासी सैदपुर विधायक सुबाष पासी के चचेरे भाई लालबाबू पासी की गत 26 जनवरी हुए हत्याकांड का तीसरा आरोपित दीपक यादव पुत्र शिवाजी यादव ग्राम सिकन्दरा थाना सैदपुर को नंदगंज पुलिस ने बुधवार की देर रात पहाड़पुर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपित का चालान कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार डिहीयां निवासी लालबाबू पासी की हत्या करके उसका शव भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र में एक सुनसान मंदिर के पास फेंका मिला था। इस हत्या को लेकर सपा विधायक सुबाष पासी के छोटे भाई मोती पासी द्वारा रामपुरमांझा के शैलेन्द्र यादव तथा औड़िहार के अरविन्द यादव के खिलाफ हत्या करने को लेकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस दोनों नामजद आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार जेल भेज चुकी है। लालबाबू हत्याकांड में विवेचना के समय तीसरा आरोपित दीपक यादव पुत्र शिवाजी यादव ग्राम सिकन्दरा थाना सैदपुर भी प्रकाश में आया था। पुलिस को तभी से दीपक यादव की तलाश थी । पुलिस ने फर्द में दावा किया है कि आरोपित को पहाड़पुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया पूरी रात पूछताछ की गई। इसके बाद गुरुवार को उसका चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दे दिया।