Today Breaking News

गाजीपुर: होली मिलन के बहाने बिहारी सपा कार्यकर्ताओं ने काशीनाथ यादव की टटोली नब्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बिहार में चुनाव की की सरगर्मी को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने भी कमर कस लिया है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दूत बिहार और झारखंड की राजनीति के विशेषज्ञ पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव को शनिवार को पटना भेजा। 

काशीनाथ यादव ने सपा कार्यालय पटना में युवाओं के बीच होलीमिलन समारोह कार्यक्रम में भाग लेकर सबकी नब्‍ज टटोली और आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी दमदारी से अपने दावा पेश करेगी। इस संदर्भ में पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के समाजवादी विचारधार की लहर पूरे देश में चल रही है। इस युवा नेता के कार्य को पूरे देश के नेताओं ने सराहा है। 

उत्‍तर प्रदेश में आज भी अखिलेश यादव का विकास कार्य भाजपा के सरकार पर भारी पड़ रहा है। अखिलेश यादव के रणनीति से हम यूपी के बाहर कई प्रदेशों में दमदारी से दावा पेश करेंगे और समाजवादी झंडे को पटना में लहरायेंगे। यूपी के सीएम योगी हों चाहे बिहार के सीएम नीतिश कुमार सब लोग साम्‍प्रदायिक हिंसा पर अपनी राजनीति की रोटी सेंक रहे हैं। सभी लोग भाई को भाई से लड़ाकर अपने उललू सीधा कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने हमेशा सभी जातियों को साथ लेकर चलने का पक्षधर रही है। हिंदू और मुसलमान भारत माता की दो आंखें हैं। कोई भी आंख कमजोर होगी तो भारत पर असर पड़ेगा। इस कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों के निवर्तमान सपा जिलाध्‍यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री रामधनी सिंह ने सम्‍बोधित किया। वरुण सिंह, धर्मवीर यादव, विरेंद्र यादव, बिरहा गायक सुरेंद्र यादव सहित हजारों नौयुवक उपस्थित थे।

'