गाजीपुर: कमिश्नर व आईजी ने मुसहर बस्ती में बांटा लंच पैकेट, मास्क व सेनिटाइजर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देवकली बरहपुर मुसहर बस्ती मे वाराणसी मण्डल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल व आईजी सी पीबी रामा शास्त्री ने लंच पैकेट, मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया। इस अवसर पर कोरोना से वचाव के लिए घरो मे रहने तथा सावधानी बरतने के लिए सलाह दी ताकी इस महामारी को रोका जा सके। इस महामारी से बचाव के लिए एक मात्र बचाव ही है। अभी तक इसकी कोई भी दवा नही हॆ 21 दिन घर से बाहर न निकले।खाने ,पीने के लिए शासन द्वारा शीघ्र अनाज सहित अन्य वस्तुएं वितरित की जायेगी, शासन द्वारा राहत पॆकेज की घोषणा की गयी है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज वर्मा, एडीओ पंचायत गुलाब चन्द्र पाण्डेय, ग्राम पंचायत अधिकारी संजय यादव, ग्राम प्रधान अर्चना सिंह, प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, मनोज चौबे, राजेश यादव, बिरजू यादव, आशीष यादव, चंदन जायसवाल, वीरेन्द्र यादव, अजीत गोंड़ आदि लोग प्रमुख रुप से मौजूद थे।