गाजीपुर: ट्रक की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ट्रक की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी है। ग्रामीणो ने ट्रक ड्राइवर को मारपीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहवल थाना क्षेत्र के सोनहल गांव निवासी सत्येंद्र राम के 11 वर्षीया पुत्र आकाश कालूपुर गांव के पास सड़क किनारे से पैदल जा रहा था। तभी ट्रक ने उसे रौंद दिया। मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही सुहवल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।