Today Breaking News

गाजीपुर: लॉकडाउन में डीएम व एसपी ने किया जंगीपुर मंडी का भ्रमण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। लॉकडाउन के तीसरे दिन जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह शुक्रवार को जंगीपुर मंडी का भ्रमण किया। आवश्‍यक सामग्रियों को लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्‍होने कहा कि अनाज और सब्‍जी को बेचने में सुरक्षा का पूरा ध्‍यान रखा जाये। सामाजिक डिस्‍टेंस के जरि‍ये ही खाद्य पदार्थो का बेचा जाये। इसी क्रम में सैदपुर के प्रभारी निरीक्षक गरीबों में अनाज का वितरण किया। उन्‍होने कहा कि पुलिस अधीक्षक का निर्देश है कि इस महामारी में कोई भी व्‍यक्ति भूखा न सोये।
'