Today Breaking News

गाजीपुर: गाजियाबाद से गाजीपुर तक चल रही है विकास की लहर- मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यूपी में भाजपा सरकार के तीन वर्ष बीतने पर जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्‍वरुप शुक्‍ला ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार सबकी सरकार है। बिना भेदभाव किये गाजियाबाद से गाजीपुर तक विकास कार्य हो रहा है। योगी जी के कर्मठता का लोहा आज पूरा देश मान रहा है। योगी सरकार ने पिछले तीन वर्ष में गाजीपुर जिले में सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य किया है। किसानों के लिए सम्‍मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, मुख्‍यमंत्री आवास, कन्‍या सुमंगलमन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढा़ओ योजना और पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे ने गाजीपुर में विकास का द्वार खोल दिया है। यह एक्‍सप्रेस-वे एक साल में बन कर तैयार हो जायेगा। सपा-बसपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यह केवल जाति विशेष का कार्य करती थीं। केवल एक ही वर्ग के लोगों को नौकरी मिलता था। 

भाजपा सरकार में पूरे पारदर्शी ढंग से तीन वर्षो में सवा तीन लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी गयी है। गाजीपुर में ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्‍य सड़कों से जोड़ने के लिए 299.33 किलोमीटर नवीन सड़क का निर्माण 105.63 करोड़ के लागत से कराया जा रहा है। ओडीआर, एमडीआर, राजमार्गो के अनुक्षरण कार्यो के अंतर्गत 403.472 करोड़ की लागत से 287.792 किलोमीटर मार्गो का अनुक्षरण किया जा रहा है। ग्राम परजीपाह एवं करीमुद्दीनपुर में गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण, युवाओं के शारीरिक कौशल विकास हेतु पौने पांच करोड़ की लागत से नवीन स्‍टेडियम का निर्माण, जिला मुख्‍यालय पर 221 करोड़ की लागत से 500 बेड का राजकीय मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 

आयुष्‍मान भारत, जननी सुरक्षा, उज्‍जवला योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, नमामि गंगे, दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण, छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, पीएम आवास, सीएम आवास योजना के अंतर्गत हजारों लाभार्थियों को लाभांवित किया गया है। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए विधायक डा. संगीता बलवंत ने कहा कि सभी वर्गो के लिए विकास कार्य हो रहा है। आने वाले समय में उत्‍तर प्रदेश और जिले का सर्वांगिण विकास होगा। विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि मुख्‍यमंत्री के कार्यो की सराहना पूरे देश में हो रही है। सबकी उम्‍मीद पर खरा उतरेगी भाजपा सरकार। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि नये उत्‍तर प्रदेश का निर्माण हो रहा है। 

जिले के 80 हजार किसानों को किसान सम्‍मान का लाभ मिला। अब विकास की किरण गाजियाबाद से गाजीपुर पहुंच रही है। उन्‍होने कहा कि जबतक गरीब का बच्‍चा नही पढ़ेगा तबतक विकास संभव नही है। मुख्‍यमंत्री योगी जी ने प्राथमिक और माध्‍यमिक शिक्षा पर विशेष ध्‍यान दिया है। अब  कौशल विकास प्रशिक्षण से प्रशिक्षित नवयुवकों को 2400 रुपया भत्‍ता मिलेगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास, मुख्‍यमंत्री आवास, निराश्रित महिला एवं सुमंगला योजना, दैवीय आपदा, पेंशन, दिव्‍यांगों को साइकिल, छड़ी, ईयरफोन, कृषि विभाग एवं जिला उद्यान विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के सैकड़ों लाभाथियों को प्रमाण पत्र व चेक देकर सम्‍मानित किया गया। आये हुए अतिथियों का स्‍वागत जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, मुख्‍य विकास अधिकारी ओमप्रकाश गुप्‍ता, मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी जीसी मौर्या एवं सभी विभाग के विभागाध्‍यक्ष, भाजपा के जिलाध्‍यक्ष भानुप्रताप सिंह, विनोद अग्रवाल, हरेंद्र यादव, ओमप्रकाश राय आदि लोग उपस्थित थे।
'