गाजीपुर: होली खेल कर घर लौटे किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत, मचा कोहराम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल थाना क्षेत्र के खजुहां गाँव में होली के दिन हाईस्कूल का छात्र श्रवण कुमार पुत्र रामनिवास बिन्द उम्र करीब 16 वर्ष जो अपने घर में स्नान करने के लिए टुल्लु पंम्प के होल्डर को जोड रहा था तभी अचानक विद्युत प्रवाह के चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया। मालूम हो कि होली के दिन अपने साथियों के साथ रंग खेल घर वापस आ रहे छात्र श्रवण को साथियों ने ट्यूबवेल पर ही स्नान कर घर जाने की बात कही लेकिन छात्र ने दोस्तों की बातों को अनसुना कर घर पर ही स्नान करने की बात कही अपने घर पहुंच श्रवण ने घर में टुल्लू के कनेक्शन को बोर्ड में जोडने लगा इसी दौरान उसका हाथ विद्युत प्रवाह के चपेट में आ गया।