Today Breaking News

गाजीपुर: डा. डीपी सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया लोगों को जागरुक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सेवाश्रम हास्पिटल शास्‍त्रीनगर में गुरुवार को हास्पिटल के चिकित्‍सा निदेशक डा. डीपी सिंह ने उपस्थित सैकड़ों जन समूह एवं मरीजों को कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए जागरुक किया। जिसमे लोगों को बताया गया कि अपने आसपास के स्‍थानों को साफ-सुथरा रखे, खांसते समय हमेशा मुंह, हाथ पर रुमाल का प्रयोग करें, ज्‍यादा भीड़ वाले स्‍थान पर अनावश्‍यक न जाये, दिन में तीन या चार बार अपने हाथों को सेनिटाइजर या साबुन से अवश्‍य धोएं। यदि लगातार तीन या चार दिन से खांसी व बुखार या फिर सिर दर्द हो तो बिना डाक्‍टर की सलाह लिए कोई दवा का प्रयोग न करें। 21 मार्च दिन शनिवार को रामसखी देवी सेवाश्रम हास्पिटल कचहरी में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कोरोना से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एडवाइजरी के अनुसार कोरोना प्रतिरोधी दवा का वितरण सभी आने वाले जनमानस को नि:शुल्‍क किया जायेगा। दी होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के वर्तमान अध्‍यक्ष डा. डीपी सिह ने बताया कि कोरोना का दूसरा व तीसरा चरण शुरु होने से पहले इसको रोकने के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार की पहल को आगे बढ़ाते हुए आम जनमानस को सुरक्षित रखने के लिए सेवाश्रम हास्पिटल ने यह कदम उठाया है। हास्पिटल द्वारा अपने मरीजों के अलावा किसी आने वाले व्‍यक्ति को नि:शुल्‍क कोरोना प्रतिरोधी दवा का वितरण भी किया जायेगा। सभी जनपदवासियों से निवेदन है कि इस नि:शुल्‍क सेा का लाभ अवश्‍य उठायें।

'