गाजीपुर: सेना में तैनात जवान की जालंधर में सड़क दुर्घटना में मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सेना में हवालदार पद पर जालंधर में तैनात अवधेश यादव (44) की बाइक से ड्यूटी जाते समय सड़क मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक शव देर रात पहुंचने की उम्मीद है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह अपने तैनाती स्थल जालंधर में बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना के वाहन से उन्हें इलाज के अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर पति के मौत की खबर मिलते पत्नी मंशा यादव सहित अन्य परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।