गाजीपुर: अलका राय ने 10 नवनिर्मित सड़कों का किया उद्घाटन, 8 दिनों में 55 गांवों में लगाई चौपाल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय अपने विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांव में अब तक जन चौपाल लगाते हुए जहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुन रही हैं, वही उनके समाधान के लिए प्रशासनिक इंतजाम भी मुकम्मल किए गए। तमाम ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के समाधान होने पर खुशी भी जाहिर की है। बीते 8 दिनों से लगातार चल रहे जन चौपाल अभियान के क्रम में आज रविवार को इचौली, ढोणापुर, टड़वा, बढईपुर, हनुमानगंज, मालीचक में चौपाल लगाई गई। जिसमें सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने अपनी व्यथा विधायक के सामने रखी, जिस पर अलका राय ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
वही शनिवार को चौबेपुर, पड़निया, अदिलाबाद, बखारीपुर, बैजलपुर, तिवारीपुर, हरिहरपुर में जन चौपाल का आयोजन किया गया था। जन चौपाल अभियान के इस चरण में बीते 8 दिनों के भीतर 55 से ज्यादा गांवों में विधायक अलका राय ने चौपाल लगाई और जन समस्याओं को सुना। इस दौरान जहां तिवारीपुर और मलिकपुरा में आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया गया वही पिछले आठ दिनों के अभियान के दौरान विधायक अलका राय ने गौसपुर, हरिहरपुर, चौरंगी चक, डारीडीह, नसीरपुर, मोलनापूर,चक सलेम, सदाचक, हनुमानगंज और दौलताबाद गांवों में नवनिर्मित सीसी रोडों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। साथ ही रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान भारी संख्या स्थानीय ग्रामीण, नेता कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद रहे।