गाजीपुर: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाना मोदी सरकार की जनविरोधी कार्य- रामधारी यादव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय समता भवन पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में बैठक कर दुनिया में कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट आने के बावजूद मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर तीन रूपए प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने इस जनविरोधी नीति की निन्दा किया।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने इस जनविरोधी कदम की निन्दा करते हुए कहा यह मोदी सरकार का अव्यवहारिक कदम है, जब दुनिया में कच्चे तेल के दामों में गिरावट जारी है ऐसे समय पेट्रोल-डीजल पर तीन रूपए के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी बढ़ाये जाने के फैसले को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता। समाजवादी पार्टी इसकी निन्दा करती है।
इसके साथ साथ जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने असमय हुई बरसात, ओलावृष्टि और तेज हवा के चलते आयी दैवी आपदा मे मृतक के आश्रितों को चार लाख रुपए देने की योगी सरकार की घोषणा को नाकाफी बताया और कहा कम से कम यह क्षतिपूर्ति राशि दस लाख रुपए होनी चाहिए। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुधीर यादव, निजामुद्दीन खां, अरुण कुमार श्रीवास्तव, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, अशोक बिन्द, रामाशीष यादव,छन्नू यादव, विजय यादव, दिनेश यादव, आरिफ खान,बसन्त यादव, अरुण यादव,लड्डन खां, आदि उपस्थित थे।