Today Breaking News

गाजीपुर: विधायक अलका राय ने किया आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण, आधा दर्जन गांव में लगाई चौपाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पिछले कई दिनों से लगातार मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विधायक अलका राय द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को भी उन्होंने आधा दर्जन गांवों में जन चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुईं। इस दौरान उन्होंने ने क्रेंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। कार्यक्रम में विधायक अलका राय ने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, गांवों में शौचालय निर्माण, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना आदि के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी भी काम के लिए रिश्वत मांगता है तो तुरंत उसकी शिकायत करें। कहा कि सरकार ने जनहित में सैकड़ों योजनाएं संचालित कर ग्रामीणों को लाभांवित किया है। मोहम्मदाबाद विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के छत्तरपुर, गौसलाजमपुर, मीरानपुर, वेनसागर, दौलताबाद, गम्भीरपुर, बहादुरपुर आदि गांवों में जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही मलिकपुरा में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण विधायक अलका राय के हाथों हुआ। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक का भव्य स्वागत भी किया।

'