गाजीपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृशक्तियों को वस्त्र और फल देकर किया गया सम्मानित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस जिला प्रोबेशन विभाग गाजीपुर, नेहरू युवा केन्द्र, महिला एवं बाल विकास के तत्वाधान में रायफल क्लब गाजीपुर के प्रांगण में धूम-धाम से मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि अलका राय विधायक मुहम्मदाबाद ने कहा कि यदि पुरूष को शिक्षित किया जाता है तो एक परिवार शिक्षित होता है, किन्तु यदि एक महिला को किया जाता है तो दो परिवार शिक्षित होते है। आज महिलायें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है, आवश्यकता है माता-पिता, समाज एवं सरकार द्वारा उचित अवसर दिये जाने की। बेटियॉ आप माता-पिता के प्रति जितना संवेदीनशील होती है उतना बेटे नहीं। उन्होने आह्वान किया कि बेटियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढने का अवसर दें।
अध्यक्षीय संबोधन में श्री प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह धरती परिवर्तन की धरती रही हैं। आजादी से पहले से लेकर आज तक सबसे जाता बलिदान गाजीपुर के लोगों ने किया हैं। मुझे पूरी आशा एवं विश्वास है कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की अवधारणा पर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जो कार्यक्रम करायें जा रहें हैं उसका परिवर्तन इस जिले से जरूर दिखाई देगा। उन्होने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या कानूनी अपराध है ही एक सामाजिक अपराध भी है। उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि आपके क्षेत्र में यदि इस तरह सके काई घटना हो रही तो उससे अवगत करायें, तत्काल कार्यवाही की जोयेगी। उन्होने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को शुभ कामनायें दी। नगर पालिका परिसर गाजीपुर की चेयरमैन ने कहा कि बेटी बेटा में कोई भेद न करें।
मेरे माता-पिता ने कोई भेद-भाव नही किया, जिसके परिणाम स्वरूप मै आपके बीच में नगर के चेयरमैन के रूप में खडी हूं। दुनिया में तमाम ऐसे उदाहरण मिलते है कि महिलायें पाताल से लेकर आकाश तक अपनी प्रतिभा का डंका बजायी हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूपरेखा तथा लिगांनुपात के बारे में विस्तार से बताया तथा सभी का स्वागत किया। डा0 प्रगति कुमार ने कन्या भ्रूण हत्या एक्ट पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं चेयरमैन द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर शपथ दिलायी, साथ ही साथ पोषण पखवारा एवं अन्य प्राषण का शुभारम्भ हुआ। स्वागत गीत लूदर्स कान्वेन्टर की बालिकाओं ने प्रस्तुत किया एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर मार्मिक नाटिका प्रस्तुत की। नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक सोनू भारद्ववाज एवं उनकें साथियों ने भाषण एवं एक्टिंग के माध्यम से भावभीनी प्रस्तुति दी।
नेशनल ताइकान्डों खिलाड़ी रविकान्त तथा शेषनाथ यादव माउन्ट लिटेरा की टीम ने महिला सुरक्षा के व्यवहारिक टिप्स दियें। प्रसिद्व भोजपुरी गायक विन्धाचल यादव एवं उनके साथियों ने अन्त तक लोगों को बाधें रखा। सुरेश रंगीला, प्रगति प्रधान, दिव्या राय, जानवी राय का नृत्य सराहनीय रहा। नेहरू युवा केन्द्र सभी स्वयं सेवकों को कैप, टी शर्ट एवं यात्रा भत्ता के रूप रू 125 प्रति प्रतिभागी दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, मुम्बई से पधारी फिल्मी ऐक्टर राज्यश्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी आई0सी0डी0एस0 ,जिला उद्यान अधिकारी सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति, मीडिया कर्मी एवं काफी संख्या में महिला उपस्थित थी। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया। सभी के प्रति जिला युवा समन्वयक कपिलदेव राम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम गाजीपुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्तियों को वस्त्र और फल देकर सम्मानित किया। आवासित वृद्धजनो का भी वस्त्र और फल देकर सम्मानित किया गया। होली मिलन समारोह के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने बृद्धजनो को तिर्थयात्रा कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, शहर कोतवाल, समाज सेवी दर्शन सिंह एवम् बृद्धाश्रम प्रबन्धक उपस्थित रहे।