गाजीपुर: धरती की अमूल्य रत्न है बेटी, सम्मान किजिए नही तो हो जायेगा मानव समाज का अंत- रीना पासी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अक्षर फाउण्डेशन की चेयरमैन रीना पासी ने महिला दिवस पर सभी महिलाओ को बधाई देते हुए कहा कि देश की आजादी से लेकर आज के आजाद हिंदूस्तान में समाज के उत्थान के लिए महिलाओ ने बड़ी कुर्बानियां दी है। इंदिरा गांधी से लेकर पायलट कल्पना चावला तक सभी ने हंसते-हंसते समाज व देश के लिए अपने प्राणो की आहूति दे दी, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जब महिलाओ के अधिकारी की बात आती है तो हर सरकार में संसद में महिला बिल पास नही हो पाता है। महिलाओ के त्याग का बदला लोग रेप, मर्डर, दहेज हत्या कर चुकाते है। बेटियो को दोएम दर्जे का माना जाता है। जबकि हकीकत यह है कि परिवार को संवारने और सजाने में बेटियो का महत्वपूर्ण योगदान है। वर्तमान समय में बेटिया देश की सीमा हो, अंतरिक्ष क्षेत्र हो, न्यायालय हो, राजनीति हो या शिक्षा हो वह हर क्षेत्रो में पुरूषो को टक्कर दे रही है। परिवार में भी बेटियां मां-बाप की सेवा बेटो से ज्यादा करती है। इस धरती की अमूल्य रत्न है बेटी- इसे संभालें, नही तो मानव समाज का अंत हो जायेगा।