Today Breaking News

गाजीपुर: सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देकर समाज के सोच में साकारात्मक बदलाव किया है– अंजू सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अंजू सिंह प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर गाजीपुर ने महिला दिवस पर जनपद के सभी महिालाओ को बधाई देते हुए बताया कि केंद्र व उत्‍तर प्रदेश सरकार ने बेटियो और महिलाओ के सम्‍मान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देकर समाज में एक साकारात्‍मक सोच को पैदा किया है। शिक्षा और जागरूकता के चलते महिलाओ के प्रति समाज में सोच बदली है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्‍सा, न्‍याय, सेना और खेलकूद में अपने मेहनत के बल पर पूरे देश और विश्‍व में परचम लहरा रही है। 

भारत में महिलाओ को देवी का दर्जा दिया गया है, इसलिए महिलाओ का कर्तव्‍य काफी बड़ा होता है। देश और समाज के विकास में महिलाओ का बहुत ही बड़ा रोल होता है। किसी देश का विकास इस बात पर निर्भर करता है कि वहां की महिलाओ को कितना सम्‍मान और कितना अधिकारी मिला है। वर्तमान समय में बेटियो के जन्‍म पर सरकार पैसा देती है, पढ़ाने के लिए नि:शुल्‍क्‍ चिकित्‍सा व छात्र‍वृत्ति देती है। शादी का भी प्रबंध अब सरकार कर रही है। इसलिए महिलाओ से मेरा अनुरोध है कि वह किसी भी क्षेत्र में हो वह अपना कार्य निष्‍ठा और ईमानदारी से करें, जिससे देश और समाज का विकास हों।

'