गाजीपुर: हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं महिलाएं : रिजवाना खातून
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आशाबहू, आशा संगिनी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से न्यू पीएचसी तलवल पर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन की जिलाध्यक्ष रिजवाना खातून ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। डाक्टर, इंजीनियर, सेना की अधिकारी, सीमा सुरक्षा आदि अपने लक्ष्यों की ओर अग्रसर हैं। कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने बूते पर महिलाओं ने अपने को स्वावलंबी बनकर समाज को महिला शक्तीकरण के रूप में प्रस्तुत कर रही हैं। वहीं जिला सचिव प्रमिला कन्नौजिया ने कहा कि इस संगठन के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ने व अपने पैरों खड़ी होने के लिए प्रेरणा दी जा रही है।
इसके अलावा मंच के माध्यम से इन दिनों तेजी से देश में पांव पासर चुके कोरोना वासयर के प्रति भी सचेत करते हुए इसके बचाव आदि के बारे में महिलाओं को समझाया गया है। वहीं तेजी से बढ़ रहे भूण हत्या पर रोक लगाने, केन्द्र सरकार की कन्या योजना के बारे में जागरूक आदि किया गया। इस मौके पर लालसा गुप्ता, नगीना, सुमन, बिन्दुबाला, सीमा यादव आदि ने विचार व्यक्त किया। इससे पूर्व मंच पर नुक्कड़ नाटक आदि भी प्रस्तुति की गयी। वहीं गांव-गिरांव से आयीं महिलाओं में वस्त्रों वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया।