Today Breaking News

राज्‍यसभा में नीरज शेखर ने सुहेलदेव एक्‍स्रपेस को फिर से बलिया से चलाने की मांग, फिर सियासी पारा गरम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के मांगो का समर्थन करते हुए राज्‍यसभा में नीरज शेखर ने एक बार‍ फिर सुहेलदेव एक्‍सप्रेस व मुंबई के लिए जाने वाली साप्‍ताहिक ट्रेन को बलिया से चलाने की मांग कर सियासी पारा गरम कर दिया है। राज्‍यसभा सदस्‍य नीरज शेखर ने 17 मार्च को यह मांग उठाया कि गाजीपुर से चलने वाली दिल्‍ली और मुंबई के लिए ट्रेने जो प्‍लेटफार्म पर प्रस्‍थान से पहले आठ या दस घंटे तक खड़ी रहती है अगर इन ट्रेनों को बलिया या छपरा से चलाया जाये तो रेलवे को ज्‍यादा यात्री मिलेंगे जिससे राजस्‍व की और प्राप्‍ति‍ होगी। इस बात की खबर लगते ही गाजीपुर और बलिया में सियासी पारा गरम हो गया। सांसद अफजाल अंसारी ने 12 दिसंबर 2019 को भारत सरकार रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के संसद सदस्‍यों की परामर्शदात्री समिति की नई दिल्‍ली की बैठक में दो मांग उठायी थी। 

पहला गंगा नदी पर बन रहे रेलवे ब्रिज के कार्य में तेजी लायी जाये और दूसरा सुहेलदेव एक्‍स्रपेस बलिया से चलाई जाती है तो गाजीपुर के ताजपुर, ढोढा़हीड, करीमुद्दीनपुर, मुहम्‍मदाबाद, आदि रेलवे स्‍टेशनों के यात्रियों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इस मांग के करीब साढ़े तीन महीने बाद नीरज शेखर ने इस मुद्दे को राज्‍यसभा में उठाकर सियासी पारा गरम कर दिया है। क्‍योंकि सत्‍ताधारी पार्टी के बड़े नेता इस ट्रेन को गाजीपुर जिले के प्रति‍ष्‍ठा से जोड़कर देखते हैं। बलिया के पूर्व सांसद भरत सिंह ने भी इस मुद्दे को उठाया था लेकिन गाजीपुर के कुछ नेताओं ने इसका पुरजोर विरोध किया था और हस्‍ताक्षर अभियान भी चलाया था। रेलवे द्वारा लिखित आश्‍वासन देने के बाद वह आंदोलन खत्‍म हुआ। एक बार फिर नीरज शेखर के द्वारा ट्रेनों का मुद्दा उठाने पर सियासी रंग क्‍या दिखेगा यह तो आने वाला समय बतायेगा।
 
 '