Ghazipur: गाजीपुर के लाल ऋषि सिंह ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा में किया पूरे INDIA में टॉप, जिले का नाम पूरे देश में किया रोशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर इंडियन फारेस्ट सर्विस की परीक्षा 2019 में टॉप करके गाजीपुर के लाल ऋषि कुमार ने जिले का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। गोराबाजार निवासी ऋषि कुमार डा. राजेश कुमार सिंह एडीशनल डायरेक्टर कृषि विभाग के पुत्र है। इनके दादा रिटायर्ड प्रोफेसर रमाकांत सिंह पीजी कालेज गोराबाजार, इनकी मां निलम सिंह जो हाउस वाइफ है। ऋषि कुमार की प्रारंभिक शिक्षा हाईस्कूल तक लीटिल फ्लावर स्कूल गोरखपुर में इसके बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा सीएमएस स्कूल लखनऊ में हुई थी। बिरला इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस से बीटेक किया।
टॉपर प्रतियोगी छात्र ऋषि कुमार ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि इस सफलता का श्रेय दादा-दादी, माता-पिता व पूरे परिवार को है। इनके चाचा सोनी सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। इन सभी लोगो के सहयोग के बिना सफलता मिलना मुश्किल था। उन्होने कहा कि गाजीपुर के होनहार छात्र बहुत मेहनती होते है। शुरू में असफलता से घबराना नही चाहिए, लगातार प्रतियोगिता में बने रहने से सफलता निश्चित मिलती है। ऋषि कुमार ने कहा कि जैसे-जैसे जिले में शिक्षा का वातावरण अच्छा बनेंगा, वैसे-वैसे यहां के लड़के बड़ी प्रतियोगिताओं में सफल होंगे। ऋषि कुमार के टॉप करने की खबर से पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी। पीजी कालेज गोराबाजार के सचिव प्रबंधक, अपर महाधिवक्ता अजीत सिंह, जी माउंट लिटेरा ग्रुप के निदेशक मोहित श्रीवास्तव, एमएलसी चंचल सिंह, प्रो. बालेश्वर सिंह, राणाप्रताप सिंह, राजन सिंह, पप्पू सिंह, संजीव सिंह बॉबी, शैलेंद्र सिंह, सामुदायिक रेडियो एवं गाजीपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य अमितेश सिंह आदि ने उन्हे बधाई दी है।