गाजीपुर: चक्रवाती तुफान व ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान, विद्युत व्यवस्था ठप्प
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शुक्रवार की भोर में आये चक्रवाती तुफान और ओले पड़ने से जिले के अधिकांश क्षेत्रो में फसलो का भारी नुकसान हुआ है। गेंहू, दलहनी और सब्जी की फसलें तहस-नहस हो गयी है। विद्युत व्यवस्था भी छिन्न भिन्न हो गया है। मनिहारी क्षेत्र के सिकंदरा गांव सहित दर्जनो गांवों में और बहरियाबाद क्षेत्र में चक्रवाती तुफान और ओलावृष्टि से गेंहू और दलहन तथा सब्जी की फसले तहस-नहस हो गयी है। ओलावृष्टि से खेतो में सफेद चादर बिछ गया, क्षेत्र में बिजली का पोल व ट्रांसफार्मर गिरने से विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गयी है। सैकड़ो पेड़ जड़ से उखड़ गये है। जिले में करोड़ो की संपत्ति का नुकसान हुआ है।