गाजीपुर: जिले के इस विद्यालय की समस्त परीक्षाएं निरस्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि ‘‘ नोबेल कोरोना वायरस‘‘ के फैलाव के कारण पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय चकेरी उपरवार देवकली जनपद गाजीपुर मे दिनांक 22 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली कक्षा 6, 7 एवं 8 की प्रवेश परीक्षा निरस्त कर दी गयी है। प्रवेश परीक्षा पुनः दिनांक 12 अप्रैल 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे से 1.30 बजे अपरान्ह तक आयोजित की जायेगी। उक्त के क्रम मे दिनांक 9 मार्च 2020 तक प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 12 अप्रैल 2020 को प्रवेश परीक्षा हेतु विद्यालय पर समय से उपस्थित होकर प्रवेश परीक्षा मे सम्मिलित होगे।