गाजीपुर: आकाशीय बिजली से टूटा HDFC बैंक ATM का दरवाजा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कचहरी स्थित एचडीएफसी एटीएम के कांच का दरवाजा शुक्रवार की शाम आकाशीय बिजली से चकनाचूर हो गया। संयोग ठीक रहा कि उस दौरान वहां पर कोई नहीं था। शाम में कई बार बिजली कड़कने से लोग सहमे थे। बाहर निकले लोगों को फोन कर घर वाले जल्दी आने के बात कर रहे थे। इसी बीच बारिश से सड़कें कीचड़युक्त हो गईं। कुछ देर तक वाहनों का आवागमन थम गया। सड़कों पर फिसलन होने से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही थी।