गाजीपुर: बाहरी राज्यों से बसों के जरिये गाजीपुर पहुंचे लोग, जिले के रहने वाले 36 लोग रहेंगे आइसोलेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस के महामारी के फैलने से देश में 21 दिनो का लॉक डाउन किया गया जिसके चलते अन्य राज्यो की मीेले, फैक्ट्रियां , कारखाने सब बन्द हो गये। उसमें काम करने वालो को काम पर आने से मना किया गया। इस हेतु उसमे कार्य करने वाले मजदूरो, कारीगरो, कर्मचारियो को अपने-अपने राज्यो में आने की होड़ मची है। आय का साधन बन्द हो गया है। बाहर रहने के लिए खाद्य सामाग्री की दिक्कतो का सामना करना पड रहा है ऐसे में सभी अपने अपने घरो पर जल्द से जल्द पहुचना चाहते है। आज लंका मैदान में तीन बसे अन्य राज्यो से आयी है। जिसमे आये हुए सभी पैसेन्जरो की जॉच लंका मैदान मे चिकित्सको के द्वारा करते हुए उन्हे उनके गृह जनपद में भेजा जा रहा है।
इसी सिलसिले में आज जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एवं पुलिस अधीक्षक डा0ओम प्रकाश सिंह ने लंका मैदान का निरीक्षण कर अन्य राज्यो से आये लोगो की जानकारी ली। उन्होने बताया कि बलिया के 56, गाजीपुर के 36, मऊ के 26 एंव देवरिया तथा गोरखपुर के 19 लोग का स्क्रििनिंग कर अन्य जनपदो के लोगो को उनके जनपद में भेजा जा रहा है तथा गाजीपुर के लोगो को 14 दिनों तक स्वामी सहजानंद पी जी कालेज एंव रॉयल पैलेस एवं अन्य जगहो पर बनाये गये आइशोलेशन सेन्टर में आइशोलेट रहेगे इसके बाद ही उन्हे उनके घरो के लिए रवाना किया जायेगा।