गाजीपुर: जरूरतमन्दों तक राशन पहुंचाने में जुटे भाजपाजन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जखनियां। आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गरीब, शोषित, वंचित परदेसी मजदूर व्यक्ति जिनकी रोजी-रोटी लॉक डाउन के चलते ठप हो गई है, उनको चिन्हित करके उनके परिवारों के लिए पार्टी के निर्देशानुसार मण्डल अध्यक्ष उमाशंकर यादव के नेतृत्व में उचित मात्रा में राशन उपलब्ध कराया गया। और उन्हें भरोसा दिलाया गया कि आगे भी उनके भोजन का प्रबंध भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष का आह्वान है जहां भी भाजपा कार्यकर्ता किसी भी गरीब परिवार को देखें तो उनकी मदद करें। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि पार्टी के दिशा निर्देशों और भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के देखरेख में पूरे जनपद में पार्टी के कार्यकर्ता एक टीम बनाकर गरीब, असहाय और जो परदेसी मजदूर लॉक डाउन के चलते फंस गए हैं, उन को चिन्हित करके, गांव गांव जाकर भोजन सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।
जिसके अंतर्गत आज कूदनीपुर में परदेसी मजदूरों को, गौरा खास में दस गरीब को, सोनबरसा में डोम बस्ती में एवं राह राह चलते पीड़ित सदस्य को राशन सामग्री दिया गया। जिसमें आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, साबुन, बिस्कुट, माचिस सहित उपयोगी पर्याप्त सामग्री उपलब्ध थी। वर्मा ने कहा जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक पार्टी के कार्यकर्ता रोज चिन्हित करके लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध करायेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के रहते हुए कहीं किसी भी परिवार को भूखा नहीं सोना पड़ेगा। कहीं भी ऐसा कोई भी परिवार किसी क्षेत्र में हो तो निश्चित रूप से आप पार्टी कार्यकर्ताओं को अवगत करायें, उनको भोजन सामग्री हम सभी मिलकर उपलब्ध कराएंगे। यह समय विषम परिस्थिति का है कोरोना महामारी बीमारी जिस प्रकार से पूरे विश्व में फैली है निश्चित रूप से हम सब लोगों का संयम, सतर्कता और सुरक्षा ही इस रोग को हरायेंगी। उक्त सामग्री सहयोग में पार्टी कार्यकर्ता विपिन सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, धीरेंद्र सिंह, धर्मवीर राजभर, प्रशांत सिंह, शिव शंकर चौहान, दिनेश यादव, नंदू गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाहा,बबलू चौरसिया, ओम प्रकाश दूबे, शिवानंद चौहान, मनोज गुप्ता सहित प्रमुख युवाओं का योगदान रहा।