Today Breaking News

गाजीपुर: BJP को रंग और नाम बदलने में महारत हासिल- सपा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर समाजवादी पार्टी के सदर विधानसभा की‌ मासिक बैठक पार्टी कार्यालय समता भवन पर विधानसभा के अध्यक्ष परशुराम बिंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी खंड विधान परिषद के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने की रणनीति पर व्यापक रूप से चर्चा की गई । बैठक में कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे सीवर लाइन के काम में उपयोग हो रही घटिया सामग्री पर एतराज़ जताया और जिलाधिकारी से इसकी जांच करने की मांग किया गया ।

इसके साथ साथ इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने जमानियां में खाली पड़े पीपा पुल को आरी पहाड़पुर से सिसौड़ा (जिगना) घाट पर लगाने की मांग की। जिसके लिए जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देने का‌ निर्णय लिया गया । इस बैठक में उपस्थित पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से इस चुनाव को गंभीरता से लेने‌ का‌ निर्देश दिया और कहा यह‌ चुनाव भाजपा की तानाशाही,साम्प्रदायिक और जनविरोधी सरकार को सबक सिखाने का मौका है‌। उन्होंने भाजपा द्वारा गाजीपुर का नाम बदलने की चर्चा पर कटाक्ष करते हुए कहा भाजपा को रंग और नाम बदलने मे‌ महारत हासिल है,इसके अलावा भाजपा के पास कोई काम नहीं है । उन्होंने कहा कि बिगड़ती अर्थव्यवस्था के प्रति भाजपा सरकार का रवैया काफी उपेक्षा पूर्ण है । 

भाजपा आंकड़ों के जाल में देश की जनता को उलझाकर उनके मूलभूत समस्याओं रोटी,कपड़ा, मकान, शिक्षा और स्वास्थ्य से उनका ध्यान भटकाने का काम कर रही है । आज हालात यह है कि खाने पीने से लेकर तमाम आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, लोग तबाह है, बेरोजगारी बढ़ रही है,भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है । आज भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते देश गंभीर आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहा है । 

इस बैठक में उपस्थित शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी खंड के विधान परिषद के प्रत्याशी लाल बिहारी यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से सहयोग एवं समर्थन की‌अपील‌किया इस बैठक में मुख्य रूप से ‌राधेश्याम , सदानंद यादव,शिवशंकर यादव,सूरज राम बागी, निजामुद्दीन खां,सच्चेलाल यादव, अशोक बिंन्द, अरुण कुमार श्रीवास्तव, बलिराम यादव, कमलेश यादव, अवधेश यादव, अखिलेश सिंह एड. कन्हैया यादव, सुभाष यादव, अभिनव सिंह,चन्द्रिका यादव, रामाशीष, नन्दलाल, संग्राम बिन्द,आत्मा यादव,छन्नू यादव,कंचन‌यादव, विजय शंकर यादव एड. आदि उपस्थित थे । बैठक का संचालन सदर विधानसभा के महासचिव रमेश यादव ने किया ।

'