Ghazipur: दुल्लहपुर थानाध्यक्ष का प्रमोशन, हँसराजपुर चौकी इंचार्ज को मिली नई तैनाती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर प्रोन्नति होने के चलते थानाध्यक्ष दुल्लहपुर विनीत राय को पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ0ओपी सिंह ने बताया कि प्रमोशन उपरांत प्रशिक्षण हेतु मेरठ जाने के कारण विनीत राय को पुलिस लाइन से संबद्ध किया गया है जबकि हंसराजपुर चौकी प्रभारी विनय सिंह अब दुल्लहपुर थानाध्यक्ष होंगे। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल नवनियुक्त स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।