Today Breaking News

Ghazipur: होली में शराब पीकर हुड़दंग करने पर पीठ पर पड़ेंगी पुलिस की लाठी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर होली के चार दिन पहले से ही शांति बरकरार रखने के लिए पुलिसकर्मियो ने शराबियो और हुड़दंगियो पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया है। जिले के कप्‍तान ने प्रेसवार्ता में कहा कि जो भी शांतिभंग करेंगा उसको दंड मिलेगा। जनपद में शांति व्‍यवस्‍था बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने होलिका दहन स्‍थल पर बीट के सिपाही को तैनात कर दिया है। हर थाने में छह टीम बनाई गयी है, चौराहा व सड़क पर डीजे नही बजेंगे। जिससे जनपद में शांति बनी रहें। जनपद में दो हजार 314 होलिका दहन होगा। जिसमें शहर कोतवाली क्षेत्र के 162 जगहो पर होलिका दहन किया जायेगा। अगर जिस थाने क्षेत्र से ज्‍यादा सूचना आयेगी उस क्षेत्र के थानाध्‍यक्ष को भी सख्‍त हिदायत दिया कि अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे, की से भी सूचना मिलती है तो मौके पर पहुंचकर तुरंत उसपर कार्रवाई करें।

'