गाजीपुर: MLC ने सुनीं समस्याएं, निस्तारण को अधिकारियों से की बात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने शुक्रवार को नगर स्थित डाक बंगले में शनिवार को चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनीं। फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके सामने से संबंधित अधिकारी को फोन कर निस्तारण करने को कहा। साथ ही कई अधिकारियों व चौकी इंचार्जों को बुलाकर तत्काल निस्तारण कराने की बात कही।
एमएलसी ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जन की समस्याओं को लेकर सजग है। किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका निस्तारण जल्द से जल्द कराने का निर्देश सरकार ने अधिकारी को दिया है। कोई अधिकारी इसमें कोताही करता है तो उसकी शिकायत करें। उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। टोल फ्री नंबर 112, 1076, 1090 के उपयोग के बारे में भी एमएलसी ने फरियादियों को जानकारी दी। कहा कि विवादों को जितनी जल्द खत्म कर दिया जाए उतना अच्च्छा है। विवाद पुराना होने पर बड़ा हो जाता है।
फरियादी आशुतोष, मोहन, रंगलाल, रमेश आदि ने अपनी-अपनी समस्याएं गिनाई। पुलिस संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए उन्होंने कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील दुबे, भितरी चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी, उप निरीक्षक सुदामा प्रसाद आदि को बुलाया और तत्काल निस्तारण कराने की बात कही। बृजनंदन सिंह, डिस्ट्रिक ई- गवर्नेंस सदस्य अनूप जायसवाल उर्फ अनुराग, जिला पंचायत सदस्य मारकण्डेय, आकाश पांडेय, मृत्युंजय कुमार, सभासद बृजेश जायसवाल, दरोगा सेठ, राजेश गुप्ता, रोहित गुप्ता, अर्जुन चौधरी, सुदामा राम, ग्रामप्रधान अवधेश आदि थे।