Today Breaking News

गाजीपुर: कोरोना योद्धाओं की सुविधा हेतु घर पर बनवा रहे मास्क

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर कोरोना वायरस के घातक प्रकोप से वाकिफ लोग इससे सतर्क रहने के साथ ही लोगों को सतर्क भी कर रहें। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना योद्धाओं की सुविधा हेतु उन्हें मास्क, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध करा रहे हैं। मार्केट में मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध न होने पर नगर के मनोनीत सभासद व दवा व्यवसायी ज्ञानेश पांडेय व उनके भाई गोपेश पांडेय ने आगे कदम बढ़ाया है। बाजार से सूती, कपड़ा, लास्टिक खरीदकर भितरी मोड़ स्थित अपने घर पर महिलाओं से मास्क बनवा रहे हैं और कोरोना संक्रमण से जनता के बचाव हेतु क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं। खास यह है कि इस नेक काम में उनके घर के आसपास की महिलाएं भी उन्हें घर आकर मास्क बनाने में सहयोग कर रहीं हैं।

कोरोना वायरस को लेकर रविवार को जनता क‌र्फ्यू में जनता का भरपूर समर्थन मिलने के साथ ही जागरुकता भी सामने आई। ज्ञानेश पांडेय ने शनिवार की शाम वाराणसी मास्क ले आने गए लेकिन कई जगहों पर तलाशने के बाद भी मास्क नहीं मिला। करीब तीन बजे भोर में वे वापस घर आए और बड़े भाई गोपेश पांडेय से समस्या साझा किया। इस बीच उन्हें के मोहल्ले के एक व्यक्ति ने सुझाव दिया कि बाजार से कपड़ा व लास्टिक खरीदकर घर पर मास्क बनाया जा सकता है। दोनों भाईयों ने इसे समझा और किसी तरह पकड़ा व लास्टिक इकट्ठा किए। घर में रखे एक सिलाई मशीन से ज्ञानेश पांडेय के बड़ी बहन ने मास्क बनाना शुरू किया। यह देख उनकी भांजी श्रीजी पांडेय ने भी मास्क बनाने की इच्छा जाहिर की तब ज्ञानेश पांडेय ने बगल से सिलाई मशीन लाकर दिया। 

कोरोना से बचाव हेतु मास्क बनाए जाने का पता चलते ही आसपास की कई महिलाएं खुद ब खुद ज्ञानेश पांडेय के घर पहुंच गई और नेक कार्य में सहयोग की बात करने लगी। वे अपने साथ सिलाई मशीन लेकर आई थी। तब ज्ञानेश पांडेय ने उन्हें भी कपड़ा व लास्टिक दिया। आधा दर्जन महिलाएं मास्क बनाने में जुटी हैं। घर पर बनाया गया मास्क ज्ञानेश पांडेय द्वारा बेचा नहीं जा रहा है अलबत्ता थाना, स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस चौकी, मीडियाकर्मी, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव आदि का नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। बकौल ज्ञानेश पांडेय इस समय सभी को जागरूक होने के साथ ही एक-दूसरे की सहयोग करने की आवश्यकता है। आज पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी समेत सरकारी अधिकारी व मीडियाकर्मी कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से हमें बचाने के लिए दिन-रात क्षेत्र में चक्रमण कर रहे हैं। उनकी सुविधा का ध्यान देना हम सभी का दायित्व है।

'