गाजीपुर: सैकड़ों बिजली के खंभे व पेड़ ध्वस्त, कई चोटिल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बहरियाबाद कस्बा सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भोर में आए आंधी, तूफान, तेज बारिश एवं ओलावृष्टि से भारी तबाही हुई है। हजारों एकड़ गेहूं, चना, सरसों, प्याज इत्यादि के फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गए। वहीं सैकड़ों बिजली के खम्भे, पेड़ व मकान आदि ध्वस्त हो गए। बहरियाबाद-रायपुर मार्ग पर सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज के गेट पर पेड़ गिरने से आवागमन घंटों अवरुद्ध रहा। बहरियाबाद-बबुरा मार्ग पर बहरूल ओलूम ओरिएंटल इंटर कालेज के पास बिजली के खम्भे पर लगे मेन लाइन के ट्रांसफार्मर व पेड़ के गिर जाने से आवागमन बाधित रहा। मकान गिरने से स्थानीय कस्बा निवासी अबू नसर व बबुरा निवासी रामजी यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज निजी चिकित्सक के यहां कराया गया।
आकाशीय बिजली गिरने से बहरियाबाद ग्रामीण बैंक का इंटरनेट छतरी जहां ध्वस्त हो गया, वहीं बैंक की बिल्डिग की रेलिग सहित बगल के आफताब आलम के मकान का रेलिग भी क्षतिग्रस्त हो गया। क्षेत्र के इब्राहीमपुर, भभौरा, रायपुर, फौलादपुर, कादीपुर, चौरहापार, उकरॉव, भाला बुजुर्ग, कबीरपुर, चकसदर आदि दर्जनों गांवों के लोगों के मकान, पेड़, बिजली के खम्भे आदि गिर गए। स्थानीय बाजार निवासी शेखन हलुवाई, दानिश वरा, दिनेश यादव, शब्बीर कुरैशी की दुकान पर लगा सिमेंटेड सेड व पतिराज यादव के दुकान के पास लगा बिजली का खम्भा, कस्बा निवासी रईसुल वरा, नजीम बालवर, तद्दन अंसारी का घर गिर गया।
निरंकारी सत्संग भवन के बगल में स्थित संजय सिंह की बिल्डिग मटेरियल की दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, चौरहापार निवासी रामअवध चौहान के घर पर पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ, कबीरपुर के बृजेंद्र प्रताप सिंह का मकान, बलिराम के घर के पास ट्रांसफार्मर लगाबिजली का खम्भा व सैकड़ों साल पुराना पीपल का पेड़ धराशायी हो गया। रायपुर बाजार स्थित कैलाश यादव की दुकान में लगा करकट, सूर्यनाथ यादव व डाक्टर देवनाथ यादव का नीम का पेड़ बबुरा निवासी रामचंद्र यादव, रामकरनयादव, सुधिया देवी सहित क्षेत्र के अन्य कई का रिहायशी घर ध्वस्त हो गया। बंशराज यादव, केदारनाथ यादव, प्रमोद सिंह, अरविद सिंह, रामबचन, बृजनाथ, अंगद सिंह, लक्ष्मण, नंदू, खुरचुन, हीरालाल, आनंद सिंह, नानक, छोटक, मनोज कुमार, जगदीश यादव, सुदर्शन सिंह आदि सैकड़ों किसानों ने बताया कि उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के लेखपालों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया गया है।
सैदपुर : तेज हवा के चलते बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर के पास स्थित पीपल का सूखा पेड़ हाईटेंशन तार पर गिर पड़ा। इससे आपूर्ति ठप हो गया है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय आशीष चौहान ने बताया कि कई विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। सभी की मरम्मत कराई जाएगी। कई जगहों पर पोल बदला जाएगा।
खानपुर : लगातार दूसरे दिन रात में होने वाले बारिश से किसानों सहित भट्ठा मालिकों को भी परेशानी में डाल दिया। बेलहरी, सृंगारपुर, इटहां, भभौरा, भुजहुआं आदि गांवों के किसानों की मांग है कि सरकार बगैर देर किए किसानों को इन प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान का मुआवजा देने की व्यवस्था करें।
मकान पर गिरा पेड़
सादात: क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर विद्युत खंभे व पेड़ों के गिरने से ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति भी ठप हो गई है। बारिश के साथ ओले पड़ने से अकबरपुर, आसपुर हरतरा, बैरख, टांडा, डिहवां, हुरमुजपुर, मजुई, डोरा, डढ़वल, प्यारेपुर, छपरा आदि गांवों में व्यापक क्षति हुई हैं। सबसे ज्यादा अकबरपुर गांव मे क्षति हुई है। गांव के प्रधान प्रतिनिध पंचदेव राजभर ने बताया कि प्रकृति के इस प्रकोप से हम सभी किसानों कि कमर ही टूट गई है। कितना क्षति हुआ है इसका आकलन मुश्किल हैं। विभिन्न मार्ग पर पेडों के गिरने से रास्ते अवरुद्ध रहे। ग्रामीणों ने रास्ते को साफ किया। मंजुई के दलित बस्ती में पप्पू राम के मकान पर पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया।