गाजीपुर से कानपुर के लिए रोडवेज बस से रवाना हुए सैकड़ों लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कानपुर के रोडवेज बस जाने की सूचना पर बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सैकड़ों की संख्या में लोग बस में सवार हुए। इसमें कानपुर सहित इलाहाबाद व अन्य जनपद जाने वाले लोग भी रहे। वहीं बहुत से लोग सड़कों के किनारे खड़े होकर इस बस के आने का इंतजार करने लगे। शासन की इस सुविधा से बहुत से लोग अपने गंतव्य तक पहुंच गए, जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
लॉकडाउन में सबसे अधिक परेशानी दैनिक मजदूरों को हो रही है। पुलिस ऐसे लोगों को तलाश कर उनके यहां राशन पहुंचाने का काम कर रही है। नगर में सीवर लाइन बिछाया जा रहा है, जिसमें कानपुर, इलाहाबाद सहित अन्य जनपद के सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। अब इनका राशन भी समाप्त हो गया। शनिवार को सूचना मिली कि एक रोडवेज बस कानपुर के लिए जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग रोडवेज बस स्टैंड पहुंच गए। वहां तैनात पुलिसकर्मियों को सभी को भोजन कराया और पीने के लिए पानी भी उपलब्ध कराया।
जमानियां से कुशीनगर के लिए पैदल ही निकले मजदूर
मरदह : गाजीपुर-मऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल अपने घरों को बैग-झोले के साथ जा रहे लोगो का तांता नहीं टूट रहा है। भूखे-प्यासे लोग अपने घर पैदल जा रहे हैं। शनिवार को मरदह बस स्टॉप के पास कुशीनगर के दर्जन भर मजदूर झोले-बैग के साथ जाते दिखे। पूछने पर बताया कि जमानियां जलनिगम के पाइप लाइन के कार्य करते हैं। काम बंद हो गया है मजदूरी भी नही मिली है। दो दिन पूर्व जमानियां से चले थे कुशीनगर जनपद के ग्राम कोइनी बुजुर्ग थाना तरया सुजान जा रहे हैं। किसी तरह घर पहुंचना है यही सोच कर चल दिए हैं। आजमगढ़ से पैदल चलकर आठ लोग शनिवार की दोपहर देवल पहुंचे।