गाजीपुर: होली पर रंगों की फुहार से भीगी लहुरीकाशी, उड़े अबीर-गुलाल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया। लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हुए सड़कों पर निकल आए। पूरे दिन ढोल एवं मंजीरे की थाप पर नाचते गाते एक दूसरे के घरों में जाकर रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। पूरा वातावरण बुरा न मानो होली के शोर से गूंजता रहा। हालांकि दोपहर बाद होली का हुड़दंग थम गया। लोग स्नान कर नए कपड़े पहने और बड़ों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिए। शाम होते ही शुरू हो गया मिलने-मिलाने का सिलसिला। लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर पर्व की खुशियों को आपस में बांटा।
खराब मौसम व कोरोना को लेकर सतर्कता के बावूजद सुबह करीब सात बजे से सड़कों पर निकल कर बच्चों ने रंग खेलने की शुरुआत की। वे पिचकारी में रंग लेकर आने-जाने वालों को भिगोने लगे। बाद में बड़ों के साथ मिलकर उन्होंने रंगों भरी बाल्टी से रंग खेलना शुरू कर दिया। महिलाएं व युवतियां भी रंग लगाने में पीछे नहीं रहीं। वहीं बुजुर्गाें टोलियों में निकल कर मोहल्ले-मोहल्ले जाकर लोगों को रंग लगाया। मौसम में ठंड होने के कारण लोग गीले रंग खेलने से बच रहे थे। अधिकतर लोग सूखे अबीर लगाकर ही होली खेल रहे थे। दोपहर बाद रंग खेलने का सिलसिला समाप्त हो गया। शाम को लोग नए कपड़े पहन कर एक-दूसरे से मिलने पहुंचे, जहां बड़े एक-दूसरे से गले मिल कर पर्व की मुबारकबाद दे रहे थे तो वहीं छोट़े अपने बड़ों का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद ले रहे थे। उधर, पर्व के दिन बच्चों सहित बड़े घरों में बने पकवान का आनंद ले रहे थे।
सपा कार्यालय पर होली का जश्न
समाजवादी पार्टी कार्यालय समता भवन पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से निजामुद्दीन खां, शिवशंकर यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, बजरंगी यादव, दिनेश यादव, रामाशीष यादव, निलेश मिश्रा, राकेश यादव, आदित्य यादव, अखिलेश सिंह, आत्मा यादव, राजेश गोंड, लड्डन खां आदि थे।
लोगों में छाया रहा शुरूर
जमानियां : पूरे तहसील क्षेत्र में होली का शुरूर छाया रहा। मिठाई की दुकानों पर खूब भीड़ रही। दिलदारनगर : शाम को लोग अपने अपने घरों में पकवान बनाकर अपने दोस्त, मित्रों के संग होली मनाये गले मिलकर बधाई दिए। सेवराई : क्षेत्र के महना, भदौरा, बसुका, फरीदपुर, उसिया, सेवराई, गोड्सरा, देवकली समेत सभी गाँव में अपने अपने अंदाजों में पर्व मनाया गया।
गाना-बजाना, अल्हड़ और मस्ती का दौर
सैदपुर : नगर समेत ग्रामीण अंचलों में लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली बधाई दी। शादियाबाद : घरो में महिलाओं ने गुजिया, पापड़ तरह-तरह के पकवान बनाए । वहीं मुस्लिम समुदाय के लोग भी अपने मित्रों के घर जाकर होली की बधाई दी और मीठे पकवानों का आनंद लिया। बिरहा गायक सुजीत छैला व गायिका गुंजन पांडेय ने अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा। खानपुर : मौसम में गुलाबी ठंड होने के कारण लोग रंगों की बजाय अबीर गुलाल का अधिक प्रयोग करते दिखे। जगह-जगह युवाओं ने गाना बजाना कर माहौल को अल्हड़ और मस्ती में सराबोर कर दिया। सादात : थाना क्षेत्र मे होली कापर्व शांतिपूर्ण तरीके से बीतने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। बहादुरगंज : कस्बा के पुरानीगंज स्थित झिलमिट दास कुटी से फगुआ (होली) का पारंपरिक जुलुस निकाला गया। जुलुस परंपरागत मार्ग विजय राघव संगत कुटी, राधा कृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर, शिवालय मंदिर होते हुए महावीर घाट स्थित मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में ढ़ोलक, झाल, मजीरा के साथ लोग फगुआ, चैईता गाते एवं जोगीरा कहते हुए चलते रहे । एक दूसरे के घर जा कर अबीर गुलाल लगाते हुए लोगों को बधाइयां देते रहे।
होली के दिन दिखी राष्ट्रीयता की झलक
मुहम्मदाबाद : नगर सहित ग्रामीण इलाकों में लोगों ने जमकर होली मनाया। नगर के अष्ट शहीद इंटर कालेज मैदान में सुबह टहलने वाले लोगों ने एक दूसरे को जमकर गुलाल पोतकर होली मनाई। शाहनिन्दा व सदर रोड में युवकों ने जमकर रंग गुलाल खेलने के साथ ही नाच गाकर मस्ती ली। यूसुफपुर बाजार में भी यह नजारा अलग अलग देखने को मिला। सुबह की होली के दौरान काफी संख्या में युवक चेहरे पर तिरंगा रंग लगाकर एक दूसरे को राष्ट्रीयता का संदेश देते हुए घूमते रहे। दोपहर बाद लोग नये वस्त्र धारण कर मंदिरों में दर्शन पूजन के पश्चात अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। तरह तरह के पकवानों को भी जमकर खाया।
हुई कपड़ा फाड़ होली
भांवरकोल : रंगों का त्योहार होली क्षेत्र में परंपरागत ढंग से मनाई गई। इस अवसर पर शेरपुर, कुण्डेसर, वीरपुर, फिरोजपुर, बलुवां, बदौली, मनिया, मिर्जबाद, अवथही, कनुवान, अमरूपुर, सोनाड़ी, सुखडेहरा, सोनवानी सियाड़ी,मांचा, लोचाइन, दहिनवर सहित अन्य गांवों में पूर्वाह्न सभी सभी उम्र के लोगों ने रंग के साथ तथा कपड़ा फाड़ होली खूब खेली।
फीकी रही होली
मुहम्मदाबाद : गोड़उर के सोनबरसा (मठिया) गांव की मोती देवी की होली से एक दिन पूर्व निधन हो जाने से एक ही खानदान की बस्ती होने के कारण होली का त्यौहार नहीं मनाया गया। वहीं बीते सात मार्च को मृत तरांव के बीएसएफ के जवान विनोद गुप्ता का अंतिम संस्कार होली के दिन ही होने के कारण तरांव में भी होली का रंग पूरी तरह फीका रहा किसी ने नया वस्त्र धारण नहीं किया । होली गीत मात्र एक दो दरवाजों पर गाकर किसी तरह औपचारिकता पूरी की गई।