Today Breaking News

गाजीपुर: विदेश से लौटे लोगों की निगरानी कर रहा स्वास्थ्य विभाग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का हालांकि कोई मामला  सामने नहीं आया है। मगर स्वास्थ्य विभाग और तहसील प्रशासन एहतियात के तौर पर अभी तक विदेश से चकमेदनीपुर  नंबर दो, देहुड़ी, पांडेय मोड़, गायघाट मतसा, जीवपुर, खिदिरपुर, दरौली सहित विभिन्न गांवों में आठ लोगों को निगरानी में रखा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में जाकर स्क्रीनिग की जा रही है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. रुद्रकांत सिंह ने बताया कि विदेश से लौटे सभी लोग खतरे से बाहर हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम बराबर इन पर नजर बनाई हुई है। 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद अब उनको अगले 14 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस पर रखा है। अगले 14 दिनों तक इनकी निगरानी की जाएगी। 

अस्पताल में सर्दी-जुकाम से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी
जमानियां : स्थानीय क्षेत्र में कोरोना वायरस से  संक्रमण का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। परंतु सरकारी अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए आने वालों की संख्या बढ़ गई है। अस्पतालों में भीड़ न बढ़े इसके लिए स्वास्थ्य महकमे ने आगामी 2 अप्रैल तक सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पर रोक लगा दिया है। बावजूद इसके लोग अस्पतालों में पंहुच रहे हैं। और सामान्य सर्दी-जुकाम से पीड़ित होने पर भी कोरोना से संक्रमित होने की आशंका जताते हुए जांच की मांग कर रहे हैं। सोमवार को दर्जनों की संख्या में ऐसे लोग नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचे जिनको कुछ दिन पूर्व सर्दी-जुकाम हुआ था। वहीं कुछ को बुखार आया था। चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों ने ऐसे लोगों समझा-बुझाकर घर भेजा और उनसे कहा कि बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें और घर पर भी सदस्य एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें। सामान्य सर्दी-जुकाम होने पर कोरोना से पीड़ित होने का खौफ न पालें। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. रुद्रकांत सिंह ने बताया कि सर्दी जुकाम होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। केवल सतर्कता बरतें। जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकलें। स्वाथ्य विभाग की टीम भी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है।

बाजार में नहीं रहा चहल-पहल
जनता क‌र्फ्यू के अगले दिन सोमवार को भी तहसील मुख्यालय सहित कस्बा व स्टेशन बाजार में चहल-पहल नहीं रहा। एनएच समेत अन्य प्रमुख सड़कों पर भी वाहनों और राहगीरों की संख्या नगण्य रही। लोग अनावश्यक सड़क और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी सत्य प्रिय सिंह और कोतवाल राजीव सिंह नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे रहे।

सुरक्षा कर्मी करते रहे सेनेटाइज
रेवतीपुर: कोरोना वायरस को लेकर इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रही है। सरकारी संस्थानों में भीड कम दिखी। वहीं बैकों में लोग में भी लोगों की भीड़ कम रही। गेट पर ही लोगों को सुरक्षा कर्मी सेनेटाइज कर रहे थे। एसबीआई रेवतीपुर मे तो नाम मात्र के लोग दिख रहे थे। यूबीआई मे कुछ लोग अंदर दिखाई दे रहे थे। एसबीआइ शाखा के प्रबंधक गजानंद पांडेय ने बताया कि सिर्फ जमा, निकासी व चेक सम्बंधित कार्य हो रहा है।
'