Today Breaking News

गाजीपुर: गहमर व बारा में गंगा घाट की सीढि़यां क्षतिग्रस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बारा गहमर एवं बारा गांव में गंगा किनारे बने पक्के घाट खतरनाक स्थिति में पहुंच गए हैं। बुलाकी दास बाबा घाट की सीढि़यां जर्जर हो गई हैं। यह घाट भीतर से खोखला हो रहा है, जबकि गंगा एक्शन प्लान से लेकर नमामि गंगे तक कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके बावजूद इसके धंस रहे गंगा घाटों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

सपा शासनकाल में पर्यटन मंत्री रहे ओमप्रकाश सिंह ने गहमर तथा बारा में गंगा घाटों को पक्का कराया था। वर्ष 2016 में आई बाढ़ के बाद घाट की सीढि़यां दरकने लगीं। बुलाकी दास बाबा घाट की सीढि़यों में दरारें पड़ गई हैं। स्थानीय लोगों ने जब इस बारे में अधिकारियों को जानकारी दी तो उन्होंने यह कह कर टाल दिया कि यह काम पीडब्ल्यूडी का है। जब लोगों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बताया तो जवाब मिला कि अब घाटों की देखरेख की जिम्मेदारी सिचाई विभाग के पास है। अब लोगों ने शिकायत करना ही बंद कर दिया। 

बाल्मिकी सिंह, लक्ष्मीकांत उपाध्याय, बिमलेश सिंह आदि का कहना है कि यदि शुरुआती दौर में ही घाट के सीढि़यों की मरम्मत कर दी गई होती तो आज यह हालत नहीं होती। लोगों का कहना है कि अधिकारियों की हीलाहवाली के कारण यह घाट अब अपना अस्तित्व खोने की ओर है। सीढि़यां दरकने के कारण हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है। उपजिलाधिकारी सेवराईं विक्रम सिंह ने कहा कि क्षतिग्रस्त घाटों का निरीक्षण करने के बाद इसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी जाएगी। 
'