गाजीपुर से दिल्ली, कानपुर और लखनऊ के लिए नि:शुल्क बसें शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना प्रकोप के चलते दूर-दराज के लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग दिल्ली, कानपुर एवं लखनऊ के लिए एक-एक स्पेशल बसें गईं। रोडवेज विभाग यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा कराएगा।
लॉकडाउन के कारण ट्रेन एवं रोडवेज की बसों का परिचालन रोक दिया गया था। इसके चलते जिले में फंसे लोगों को दिल्ली, कानपुर एवं लखनऊ तक जाने में काफी समस्या हो रही थी। वाहन नहीं होने के कारण अधिकतर मजदूर तबके के लोगों ने पैदल ही यात्रा शुरू कर दी थी लेकिन इनकी समस्या को देखते हुए रोडवेज ने दिल्ली, कानपुर एवं लखनऊ के लिए बसों का परिचालन शुरू कर दिया है। यह संचालन शासन के अग्रिम आदेश तक चालू रहेगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुहैल अहमद ने बताया कि एमडी कार्यालय के निर्देश पर दिल्ली, कानपुर एवं लखनऊ के लिए बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। बसों का परिचालन यात्रियों के लिए निश्शुल्क होगा।