Today Breaking News

गाजीपुर: छह केंद्रों पर 16 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन कार्य

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पिछले छह मार्च को यूपी बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद विभाग अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कराने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए जिले में कुल छह मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं जिस पर 16 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। मूल्यांकन कार्य में कुल 4559 परीक्षक व डिप्टी हेड लगाए गए हैं। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मूल्यांकन केंद्र शाम पांच बजे तक चलेगा।

कुल छह मूल्यांकन केंद्रों में से तीन पर हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। इसमें राजकीय सिटी इंटर कालेज, शिवपूजन इंटर कालेज मलसा व शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज शामिल हैं। वहीं तीन केंद्रों पर इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य होगा। इसमें राजकीय बालिका इंटर कालेज महुआबाग, इंटर कालेज मुहम्मदाबाद व बापू इंटर कालेज सादात शामिल है। 16 से शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य 25 मार्च तक चलेगा। इस बीच कोई अवकाश नहीं होता है।

अभी नहीं आईं हैं उत्तर पुस्तिकाएं
यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरू होने में केवल चार दिन शेष रह गए हैं लेकिन अभी तक जिले में उत्तर पुस्तिकाओं की आवक शुरू नहीं हो पायी है। अभी यहीं की उत्तर पुस्तिकाएं अन्य जनपदों में भेजी जा रही हैं। अगर उत्तर पुस्तिकाओं के आने में देरी होगी तो मूल्यांकन कार्य समय से शुरू नहीं हो पाएगा।

सबकुछ ठीक रहा तो यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य समय से संपन्न कराया लिया जाएगा। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अब उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतीक्षा की जा रही है।- डा. ओमप्रकाश राय, जिला विद्यालय निरीक्षक।
 
 '