Today Breaking News

गाजीपुर: अतिक्रमण से लग रहा जाम, जनता परेशान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद तिवारीपुर मोड़-चितबड़ागांव मुख्य सड़क की दोनों पटरियों पर राजकीय महिला चिकित्सालय से लेकर दाउदपुर तक अतिक्रमण है। इसके चलते बार-बार जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। इसकी जानकारी अधिकारियों को होने के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।

नगर पालिका के अधिकारी नगर की सड़कों पर हुए अतिक्रमण को लेकर तो उदासीन हैं। पालिका कार्यालय के मुख्य गेट के पास दुकानें सजाकर स्थाई रूप से कब्जा किया गया है। तहसील मुख्यालय स्थित शहीद पार्क मोड़ से कस्बा में जाने वाली सड़क की पटरियां अतिक्रमण से पटी हैं। वहीं राजकीय महिला चिकित्सालय से लेकर दाउदपुर तक दोनों पटरियों पर ठेला लगाकर, लोहा, गिट्टी बालू आदि रखकर सड़क को काफी सकरा कर दिया गया है। शहीद पार्क से नगर पालिका गेट तक पैदल भी आना-जाना मुश्किल हो जा रहा है। नगरवासियों का कहना है कि अगर अधिकारी सही ढंग से इस समस्या का समाधान कराना चाहे तो यह पूरी तरह से संभव है। तहसील मुख्यालय के पास बार-बार जाम में फंस कर लोग परेशान हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जल्द ही समस्या का समाधान कराने की मांग की है। ग्रामीण अधिकारियों से शिकायत कर-कर के थक गए हैं। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
 
 '