गाजीपुर: संगठनात्मक संरचना की मजबूती पर बल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भाजपा के जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों की बैठक गुरुवार को छावनी लाइन कार्यालय पर हुई। इस दौरान पार्टी की संगठनात्मक संरचना की मजबूती तथा आगामी कार्यक्रमों की सूचना तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा अपने कार्य व्यवहार, नीतियों तथा पार्टी महामनीषियों के आदर्शवादी विचारों के बल पर आज समाज में जन-जन तक अपनी पकड़ मजबूत की है। हर व्यक्ति के जीवन समृद्धि के प्रति संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। भाजपा में ही सभी वर्गों का हित है। श्यामराज तिवारी, ओमप्रकाश राम, दयाशंकर पांडेय, इतवारी राजभर, सरोज मिश्रा, जितेंद्र नाथ पांडेय, अखिलेश सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा आदि थे। संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।