गाजीपुरः सरेआम पुलिस की पिटाई से आहत अंडा विक्रेता ने खाया जहर, वाराणसी रेफर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गाजीपुर में बिरनो थाना क्षेत्र के भड़सर बाजार स्थित भड़सर गांव में सरेआम पुलिस की पिटाई से आहत होकर एक अंडा विक्रेता ने जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल फिर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
भड़सर गांव में 45 वर्षीय प्रमोद गुप्ता की अंडे की दुकान है। प्रमोदी के भाई बुलबुल गुप्ता के अनुसार बिरनो थानाध्यक्ष गुरुवार की शाम दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए भाई की पिटाई कर दी। सरेराह पिटाई से आहत होकर भाई ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। कुछ देर में ही उसकी हालत बिगड़ने लगी तो हम लोग जिला अस्पाताल लेकर भागे। मेरे भाई ने दुकान में एक पत्र भी लिखकर रखा है।
उधर, थानाध्यक्ष सलील स्वरूप आदर्श के अनुसार अंडा विक्रेता अपनी दुकान पर शराबियों को बैठाकर शराब पिला रहा था। पुलिस ने केवल सार्वजनिक स्थान पर शराब पिलाने से मना किया था। पुलिस ने कोई प्रताड़ना उसके साथ नहीं की है।