Today Breaking News

गाजीपुर: ग्राम प्रधान के मकान पर किया हमला, 13 घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के करुइ ग्रामसभा के सोमरबारी मौजा स्थित ग्राम प्रधान के मकान पर मंगलवार को दो दर्जन से ऊपर की संख्या में हमलावर लाठी-डंडे से लैस होकर चढ़ गए और मार-पीटकर 13 लोगों को घायल कर दिया। जब तक गांव के लोग पहुंचते, आरोपित वारदात को अंजाम देकर तमंचा लहराते फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए जखनियां सीएचसी लाया, जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उनकी पत्नी व पुत्री को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी धर-पकड़ शुरू कर दी।

होली का पर्व होने के चलते ग्राम प्रधान अखिलेश तिवारी व परिवार के सदस्य सभी लोग घर पर थे। इसी दौरान दो दर्जन से ऊपर लाठी-डंडे से लैस हमलावर पहुंचे व घर के बाहर बैठे व अंदर घुसकर मारना-पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार के सदस्यों के शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ते, हमलावर तमंचा लहराते फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ग्राम प्रधान अखिलेश तिवारी, पत्नी सावित्री देवी, पुत्री हेमलता, पुत्र अमित तिवारी, रामवृक्ष तिवारी, हरिशंकर तिवारी, मनीष तिवारी, अनीश तिवारी, मनोज तिवारी, गोलू तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, शंभू राजभर, रमेश राजभर को उपचार के लिए जखनियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सावित्री देवी व हेमलता को जिला अस्पताल भेज दिया। प्रधान अखिलेश तिवारी की तहरीर पर पुलिस मड़रिया, सुल्तानपुर व रामपुरपतारी गांव के 14 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्जकर धर-पकड़ के लिए रातभर संभावित ठिकानों पर छापेमारी करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।

मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ लग रहा है, फिलहाल मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है। शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- रामबहादुर सिंह, सीओ भुड़कुड़ा
 
 '