गाजीपुर: खराबी के कारण 55 मिनट देरी से रवाना हुई डीटी पैसेंजर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर. दिलदारनगर से ताड़ीघाट को जाने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन के इंजन में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते ट्रेन 55 मिनट की देरी से 5.40 बजे ताड़ीघाट को रवाना हुई। इस कारण यात्रियों को परेशानी हुई। आगे और पीछे दो इंजन को लेकर चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन के आगे वाले इंजन में अचानक तकनीकी खराब आ गई। चालक ने इंजन को ठीक करने का प्रयास किया लेकिन ठीक नहीं हो सका तो उसने इसकी जानकारी स्टेशन को दी। वहां से सूचना दानापुर नियंत्रण कक्ष को देकर स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खां मौके पर पहुंचकर ट्रेन के पीछे लगी इंजन को काटकर आगे जोड़वाए, तब जाकर ट्रेन 5.40 बजे ताड़ीघाट को रवाना हुई और यात्री राहत की सांस लिए। परिचालन निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि डीटी पैसेंजर का इंजन फेल होने के कारण दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे की ओर लगाकर रवाना किया गया।