गाजीपुर: एसडी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रंगमंचीय कार्यक्रम में द्रौपदी चीर हरण नृत्य नाटिका का मंचन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेवतीपुर बाबा श्यामदास सामाजिक व शैक्षिक संस्थान की ओर से बीएसडी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रंगमंचीय कार्यक्रम रंग महोत्सव अभ्युदय 2020' का समापन सोमवार को हुआ। छात्राओं ने द्रौपदी चीर हरण' नृत्य नाटिका का मंचन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि विनय राय बबुरंग ने अपनी हास्य व्यंग की कविताओं का सस्वर पाठ किया। प्रथम चरण में विद्यालय के छात्रों ने देश भक्ति से ओतप्रोत मूक अभिनय की शानदार प्रस्तुति की। पग घुंघरू बांध मीरा नाची रे' शास्त्रीय नृत्य की खूब सराहना हुई। प्रयागराज से राकेश यादव ने एकल नाट्य असमंजस बाबू का कुत्ता' प्रस्तुत किया। धनबाद कोयला खदान में दुर्घटना पर आधारित नाटक जिदगी से जंग' व भारतेन्दु हरिश्चन्द्र द्वारा रचित नाटक अंधेर नगरी' का बेहद उम्दा मंचन किया गया। मुख्य अतिथि डा. अरविद किशोर राय, ब्लाक प्रमुख मुकेश राय व अध्यक्ष रामबदन राय ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही संस्था की वार्षिक पत्रिका किसलय का विमोचन किया गया।