Ghazipur: डाक्टर बरत रहे एहतियात, स्वास्थ्य कर्मियों के चेहरे पर मास्क
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस से दो-दो हाथ करने को तैयार स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जिला अस्पताल में तैनात डाक्टर जहां एहतियात बरत रहे हैं, वहीं वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मी चेहरे पर मास्क लगाकर सुरक्षित रहने के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। यही नहीं जिला अस्पताल के प्रथम तल पर बना कोरोना वार्ड दवा के साथ मरीज के भर्ती होने पर तत्काल उपचार की व्यवस्था से पूरी तरह तैयार है। साथ ही उसके आस-पास साफ-सफाई का भी अस्पताल प्रशासन ने पूरा ख्याल रखा है। इसके अलावा वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए शासन गैर देशों से आए लोगों के जांच रिपोर्ट की समीक्षा करने के साथ पैनी नजर बनाने के साथ महकमे के उच्चाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर रहा है।
जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टरों व अन्य स्वास्थ्य र्किमयों की टीम सामान्य बीमारी व दुर्घटना पीड़ति मरीजों का उपचार करने में पूरी तरह से एहतियात बरत रहे हैं, वहीं मास्क का प्रयोग करने की भी सलाह दे रहे हैं। इसके अलावा वहां साफ-सफाई के लिए तैनात स्वास्थ्य र्किमयों द्वारा प्रत्येक दो-दो घंटे के अंतराल पर वार्ड के बाहर रखे कूड़ेदानों से कूड़ा उठाने व सफाई कार्य में सक्रियता से लगे हुए हैं, जिससे वार्ड में भर्ती मरीज के साथ-साथ उनके परिजन किसी भी बीमारी के चपेट में न आए। इधर, कोरोना को लेकर हाई अलर्ट जारी होते ही वार्ड में तैनात नर्सों द्वारा चेहरे पर मास्क का प्रयोग भी किया जा रहा है, जिससे किसी तरह के वायरस का प्रभाव उन पर न पड़ सके। इसके अलावा शासन की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिग कर इरान व थाइलैंड से आए तीन लोगों की प्रतिदिन हो रही जांच रिपोर्ट की समीक्षा करने के साथ महकमे के उच्चाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक से कर रही बात
तीन दिन पूर्व इरान से खानपुर आए युवक की जानकारी मिलते ही जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची। जहां ताला बंद मिलने के बाद विभाग के उच्चाधिकारियों ने उसके परिजनों से मोबाइल नंबर लेकर बातचीत की। वर्तमान समय में युवक वाराणसी में परिवार के साथ है और पूरी तरह से ठीक है। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को भीड़-भाड़ इलाके में जाने से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही वहां की चिकित्सकों की टीम द्वारा उसकी जांच भी की गई है, जिसमें वह पूर्णत: सुरक्षित है।
हो एलर्जी तो तुरंत मिले चिकित्सक से
सादात : विश्व में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस नामक खतरनाक रोग के रोकथाम व बचाव के लिए गुरुवार को स्थानीय समता पीजी कालेज में संगोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर सीएचसी चिकित्साधिकारी डा. रामजी सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि कोरोना वायरस से गांव व आसपास के लोगों में जागरुकता प्रदान कर बचाव किया जा सकता है। मास्क का प्रयोग अवश्य करें। दिन में हाथ को साबुन से कई बार धोएं। एलर्जी की शिकायत होने पर तुरंत चिकित्सक से मिले। रोकथाम के लिए सरकार तो प्रयास कर रही है, लेकिन इसके लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा। अंडे, मीट व मांसाहार का सेवन कतई न करें। काफी सफाई से रहे। डा नागेंद्र, अभिषेक दलाई, चंदभान, डा. प्यारेलाल, डा. ओमप्रकाश यादव, बालचंद मौजूद थे। संचालन डा. पियूष वर्मा ने किया।