Today Breaking News

गाजीपुर: जिलाधिकारी ने गरीबों में वितरित कराई खाद्य सामग्री

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देशव्यापी महामारी का दंश पूरा देश झेल रहा है। पूरे देश में भारत सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक पूर्ण रूप से तालाबंदी कर दी गई है। जिससे की जीवाणु जनित इस बीमारी से बचा जा सके लेकिन इस तालाबंदी के दौरान गरीब एवं मजदूर परिवार जोकि प्रतिदिन दिहाड़ी पर मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं। उनका काम बंद हो जाने की वजह से वह लोग भोजन के लिए मोहताज हो गए है। करंडा ब्लॉक के सबुआ ग्राम पंचायत वह मैनपुर की है, जहां पर ऐसे मामलों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी, ग्राम प्रधान पति मनोज पांडेय सबुआ ने तत्काल सैकड़ों पैकेट राशन वितरित कराया। 


इसमें प्रति पकैट 10 किग्रा गेहूं, 10 किग्रा चावल, दाल, आलू, तेल, नमक, मसाला, साबुन आदि वितरित किए। जिसमें विशेषकर वनवासी समाज के लोगों को की व्यवस्था की गई थी। ग्राम प्रधान मनोज पांडेय के हाथों राशन का सामान पाकर गरीब मजदूरों में खुशहाली आ गई। लोगो कहने लगे कि एक प्रधान ऐसा भी जो कि विपत्ति के समय काम आया। मौके पर तहसीलदार, सचिव गोपाल सिंह, कानुनगो राम बचन यादव, लेखपाल बालकुवर यादव, शमशेर राम, आशीष पांडेय, सफाई कर्मचारी दयाराम, रामकुमार राम,सोनू संजय यादव,पिन्टू यादव,रणजीत यादव, दीपक सिंह आदि थे।

'