गाजीपुर: शस्त्रों की ठीक से सफाई न होने पर पुलिस अधीक्षक ने जताई नाराजगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां स्थानीय कोतवाली का गुरुवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने निरीक्षण किया। शस्त्रों की सफाई ठीक से न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने दंगा निरोधक उपकरण, सीसीटीएनएस सहित कोतवाली के सभी रजिस्टरों का गहनता से जायजा लिया। वाहनों के रख-रखाव, भोजनालय, आरक्षी भवन, कार्यालय के अलावा मुकदमों के रजिस्टर को गहनता से देखा। वहीं उन्होंने क्षेत्र के 23 बीट बुक को भी देखा।
उन्होंने कहा कि सभी बीट बुक आरक्षियों के पास रहना चाहिए जिसमें वे क्षेत्र की गतिविधियों को दर्ज करेंगे और सप्ताह में तीन दिन अपने बीट में जाएंगे। साथ ही समय-समय पर चौकीदार के साथ बैठक कर हिस्ट्रीशीटरों की जानकारी रखेंगे। अगर इसमें लापरवाही हुई तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि कोतवाली की बाउंड्रीवाल एवं सीओ आफिस के भवन को दुरूस्त करने के लिए प्रस्ताव बनवाने के निर्देश दिया गया है। क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा, कोतवाल राजीव सिंह, स्टेशन चौकी प्रभारी अनिल पांडेय, सुनील तिवारी आदि थे।