गाजीपुर: निकले दानवीर, गरीबों को घर-घर बांट रहे राशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर इस आपदा से निबटने को तो जैसे सभी लोग तैयार बैठे हैं। लाक-डाउन के समय जैसे ही गरीबों को भोजन की समस्या हुई, दानवीर निकल पड़े। मलिन बस्तियों में घूम-घूम कर सभी परिवारों को लंच पैकेट के साथ राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशासन के साथ, स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। बहुत से लोग निजी तौर पर भी बढ़-चढ़कर राशन वितरण करने के साथ नकद सहायता डीएम के माध्यम से दे रहे हैं।
सदर सीओ तेजस्वी चावला व कोतवाल धनंजय मिश्रा ने शहर की कई मलिन बस्तियों में लंच पैकेट व राशन वितरित किया। भाजपा नेता व कुवंर फाइन डाइन के मालिक आशुतोष सिंह द्वारा प्रतिदिन गांव कटरियां मे सेनेटाइजर स्प्रे कराया जा रहा है, मास्क और सेनेटाइजर भी बांटा जा रहा है। रोटरैक्ट क्लब गाजीपुर द्वारा 20 जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित किया गया। क्लब के पवन जायसवाल, गोपाल जी वर्मा, अमित आग्रही अपने वाहन से जरूरतमंदों के पास पहुंच रहे हैं। 14 अप्रैल तक वह जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे।
मनिहारी : स्थानीय गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभय सिंह ने शनिवार को वनवासी बस्ती में करीब 46 लोगों को राशन, चावल व साबुन प्रदान की। साथ ही मास्क भी वितरित किया। सभी हैंडपंपों पर साबुन की व्यवस्था की गई है। सादात : नगर के निवासी व क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक रमेश सोनकर, संजय बरनवाल, कामना चतुर्वेदी सहित व्यापारी महेंद्र जायसवाल ने मिलकर सौ जरूरत मंदो को शनिवार को पुलिस की सहायता से राहत सामग्री का पैकेट बांटा। पुलिसकर्मी संतोष सिंह, अशोक यादव, अजय यादव आदि का भी सहयोग रहा। बहरियाबाद : ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम सुन्दर जायसवाल की उपस्थिति में थानाध्यक्ष द्वारा दर्जनों परिवारों को घर-घर जाकर राशन वितरित किया गया।
फौलादपुर में करणी सेना ब्लाक अध्यक्ष पंकज सिंह व अन्य के द्वारा पूरे गांव में युद्ध स्तर पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर पूरे गांव को सेनीटाइज किया गया। बहरियाबाद कस्बा निवासी व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री दानिश वरा व फौलादपुर निवासी भाजपा नेता रवि सिंह, पंकज सिंह द्वारा विभिन्न ग्रुपों में मैसेज डालकर गरीबों की किसी प्रकार की मदद के लिए संदेश भेजा गया। मलसा इंटर कॉलेज बेटाबर के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार राय ने दिहाड़ी मजदूरों के 15 परिवारों में राशन वितरण किया। मरदह : स्थानीय विकास खंड के ग्रामसभानसीरुद्दीनपुर एवं कलवरा की मलिन बस्तियों में गरीब बांसफोर व अन्य परिवारों को चिन्हित कर ग्राम पंचायत अधिकारी कंचन कुमार जायसवाल द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।
सेवराई : गहमर थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने जमानिया-दिलदारनगर मार्ग पर बसे वनवासी समुदाय के लोगों को शुक्रवार की देर शाम सामान वितरण किया गया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वह घरों में रहे प्रशासन पूरी तरह से उनकी मदद करेगी। जखनिया : भुड़कुड़ा कोतवाली में गरीबों की मदद के लिए कोतवाली में अन्नपूर्णा भंडार बनाया गया है। उपनिरीक्षक श्रीराम यादव ने बताया कि अन्नपूर्णा भंडार में कोई भी व्यक्ति समाज सेवी ट्रस्टी दुकानदार आढतिया ग्राम प्रधान के अलावा संपन्न लोग बेहिचक गरीबों की मदद करने व उन्हें खाने के लिए खाद्यान्न को गरीबों तक पहुंचाने के लिए अपनी मदद कर सकता है।