Today Breaking News

गाजीपुर: गंगा की धारा टकराने से ठोकर को खतरा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद क्षेत्र के कटान प्रभावित सेमरा गांव के पास गंगा का पानी सीधे टकराने से ठोकर को खतरा पैदा हो गया है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। गांव को कटान से बचाने के लिए शासन की ओर से सेमरा गांव के पश्चिम से रामतुलाई तक ठोकर निर्माण कराया गया है। वहीं सेमरा के पास बने से ठोकर से बच्छलपुर गांव तक ठोकर निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। गंगा का जलस्तर घटने के बाद गांव के अशोक राय के मकान के सामने व अगल-बगल काफी दूर तक बालू का दियारा बन गया था, जो कटान के लिहाज से ठीक माना जा रहा था, इधर बीच गंगा की धारा इसी जगह आकर टकराने से करीब 20 मीटर से अधिक बालू का रेत टूटकर गंगा की धारा में समाहित हो गया। 


इससे ग्रामीणों में इस बात का भय व्याप्त हो गया है कि अगर इसे रोकने का उपाय नहीं किया गया तो बरसात से पहले ही गंगा ठोकर को खतरा पैदा कर सकती है जिससे गांव का अस्तित्व संकट में पड़ सकता है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस जगह पर जियो बैग डालकर गंगा की धारा से हो रहे दुष्प्रभाव को रोकने का कार्य किया जाएगा।

'