Today Breaking News

गाजीपुर: 25 मार्च के निरीक्षण के बाद दिलदरनागर-ताड़ीघाट पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर अब वह दिन दूर नहीं जब दानापुर मंडल के दिलदरनागर-ताड़ीघाट 19 किमी लंबे ब्रांच लाइन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी। इस ब्रांच लाइन पर आगामी 25 मार्च को सीआरएस (कमिशनर ऑफ रेलवे सेफ्टी सेफ्टी) टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। टीम द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद ही ब्रांच लाइन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी। विदित हो कि टीआरडी (कर्षण एवं वितरण) विभाग द्वारा ब्रांच लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाकर सफल ट्रायल भी पूरा कर दिया गया है।

दिलदारनगर-ताड़ीघाट 19 किमी लंबे ब्रांच लाइन पर विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद विभाग इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ाने की कवायद में जुट गया है। इसको लेकर आगामी 25 मार्च को सीआरएस (कमिशनर ऑफ रेलवे सेफ्टी सेफ्टी) टीम द्वारा निरीक्षण कर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ाने के लिए हरी झंडी दी जायेगी। वर्तमान समय में इस ब्रांच लाइन पर चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन एक डीजल इंजन आगे और एक पीछे लेकर चल रही है। उम्मीद है कि सीआरएस के निरीक्षण के बाद चलने वाली इलेक्ट्रिक ट्रेन की रफ्तार भी बढ़ाई जायेगी। इस ब्रांच रेल लाइन का 18 करोड़ की लागत से कायाकल्प होगा। दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि आगामी 25 मार्च को सीआरएस द्वारा दिलदारनगर ताड़ीघाट ब्रांच लाइन का निरीक्षण किया जायेगा।

सोनवल से नई रेल लाइन का निर्माण दिलदारनगर -ताड़ीघाट को गाजीपुर - मऊ लाइन से जोड़ने के लिए सोनवल गांव के पास से नई लाइन के निर्माण में कार्य तेजी से किया जा रहा है। सोनवल के पास नया रेलवे स्टेशन भी बनना प्रस्तावित है। इस नए स्टेशन पर दो प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। यहां कुल छह रेलवे ट्रैक बिछाए जाएंगे जिससे गाड़ियों के संचालन में आसानी होगी। विभाग के मुताबिक यह रेल लाइन सतह से होकर गुजरेगी जबकि मेदनीपुर से गंगबरार होकर सिटी स्टेशन एवं घाट तक जाने वाली नई रेल लाइन पिलरों से होकर गुजरेगी। मऊ लाइन से जुड़ेगी ताड़ीघाट लाइनदिलदारनगर - ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को गाजीपुर - मऊ रेल खंड से जोड़ने के प्रोजेक्ट पर पीएमओ की खास नजर है। इस रेल कम रोड ब्रिज का शिलान्यास पूर्व सांसद एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 14 नवंबर 2017 को कराया था। दिलदारनगर - ताड़ीघाट ब्रांच लाइन गाजीपुर-मऊ रेल खंड से जुड़ने के बाद सीधे दिल्ली हावड़ा रेल खंड से जुड़ जाएगा।
'