Ghazipur: होली पर किशोरी से मनबढ़ ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो उठाया ये कदम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में होली की रात किशोरी के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जब रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़िता ने एसपी का दरवाजा खटखटाया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने आरोप लगाया कि गांव का एक दबंग(मनबढ़) युवक होली की रात उसके घर में उस समय घुस गया, जब वह सोई थी। युवक दबंगई दिखाते हुए जबरदस्ती उसे अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
युवक के पिता ने शादी का आश्वासन देकर उसे घर भेज दिया। बाद में उसे धमकी देते हुए चुप रहने की धमकी दी। जब मामले की शिकायत करने थाना पहुंची तो आरोपी युवक की तरफ से कई लोग आ गए और मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाने लगे।
पुलिस भी रिपोर्ट दर्ज करने में आना-कानी करने लगी। इस पर परिवार वालों के साथ एसपी आवास पर पहुंची और घटना से उन्हें अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी युवक रोहित सिंह को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। कोर्ट में सुनवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उधर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।