गाजीपुर: 15 मार्च तक जलनिकासी की व्यवस्था न होने पर करेंगे चक्काजाम- अविनाश सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर चंदन नगर कालोनी का जलनिकासी न होने पर मुहल्लेवासियो ने तहसील दिवस पर एसडीएम सदर को पत्रक सौंपा। इसके पूर्व में भी मुहल्लेवासियो ने पानी निकासी के लिए जिलाधिकारी को भी पत्रक सौपा था। मौके पर एसडीएम सदर, तहसीलदार ने जब मौके पर निरीक्षण किये तो पाया कि नाले के ऊपर अवैध रूप से कई मकान बना हुआ है जिससे पानी की निकासी नही हो पा रही है। एसडीएम सदर ने कई लोगो को नोटिस भेजे थे। चंदन नगर कालोनी का मुख्य शहर क्षतिग्रस्त हो गया है। सडक पर जलजमाव व नाली का पानी लगा रहता है जिससे बिमारी फैलने की आशंका है।
चंदननगर, मिश्रवलिया व रजदेपुर देहाती, मिठ्नपारा गांव सभा की नाली सीवर प्लांट के मुख्य सड़क से होकर अंधऊ को जाता है उसी से जोड़ा जाये। रौजा के बगल में पोखरी है जिसका जल निकास ओवरब्रिज के नीचे से जाता है जिसके नाले को सही किया जाये। मुहल्लेववासियो ने जिला प्रशासन को 15 मार्च तक अगर कोई कार्रवाई नही होती है तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होगे। भाजपा युवा मोर्चा के नेता अविनाश सिंह सोनू ने कहा कि 15 तक पानी निकासी की व्यवस्था नही होती है तो हम सभी मुहल्लेवासी चक्काजाम करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर नवीन चतुर्वेदी , अभिनव सिंह छोटू, विजय सिंह, पिंटू यादव, निगम सिंह, पूनम सिंह, रामबदन सिंह आदि लोग शामिल थे।